
कठुआ 07 मार्च (Udaipur Kiran) । अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अपने अभियान में एक और सफलता हासिल करते हुए कठुआ पुलिस ने 156 पाउच अवैध शराब जब्त कर मौके दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय रविंदर सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ संदीप चिब की देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने विशेष जांच के दौरान दो संदिग्ध महिलाओं को जांच के लिए रोका। गहन जांच के दौरान कुल 156 पाउच देसी अवैध शराब बरामद की गई। इस बीच अवैध शराब की पूरी बरामद खेप जब्त कर ली गई और 02 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
