CRIME

60 हजार की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर समेत दो पकड़े गए

₹60000 की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए जूनियर इंजीनियर और फोटो स्टेट दुकान मलिक पुलिस  गिरफ्त में।

मुरादाबाद, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल की टीम ने मंगलवार को दुकान का नक्शा पास करने के एवज में जूनियर इंजीनियर और फोटो स्टेट दुकान मालिक को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।

आरोपित जेई अमरोहा निवासी है और सदर तहसील अमरोहा में ही कार्यरत है। फोटो स्टेट दुकान मालिक मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है। ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह भदाैरिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल में इस्पेक्टर नवल मारवा ने बताया कि अमरोहा मोहल्ला बाजार जाट निवासी इमरान खान ने एंटी करप्शन टीम को दी शिकायत में बताया था कि अमरोहा सदर तहसील में कार्यरत के भानु प्रताप सिंह और गाजियाबाद के थाना कवि नगर के शास्त्री नगर निवासी फोटो स्टेट दुकान संचालक शादाब हुसैन ने दुकान का नक्शा पास करने की एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। रिश्वत न देने पर आपत्ति लगाकर नक्शा पास न करने की धमकी दी गई है।

इस पर ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह भदाैरिया के नेतृत्व में जाल बिछाया और रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया। टीम ने आरोपितों के पास से रंग लगे रुपये भी बरामद किए हैं।

इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह भदाैरिया ने बताया कि आरोपित और फोटो स्टेट दुकानदार संचालक के खिलाफ थाना कोतवाली अमरोहा में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस मुकदमे की विवेचना निरीक्षक दीपा त्यागी को सौंपा गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top