कानपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाना पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक 2015 से बर्खास्त चल रहा सिपाही भी है जो यूट्यूब के जरिये चोरी का तरीका सीखकर साथी संग घटनाओं का अंजाम देता था। इनके पास से चार चार पहिया वाहन, एक स्कूटी, कूटरचित नंबर प्लेट, भारी मात्रा में चार पहिया वाहनों की चाभी, लॉक तोड़ने के उपकरण, तीन मोबाइल फोन और 28,800 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने शातिर चोरों की गिरफ्तारी पर बताया कि कई जगहों पर गाड़ी चोरी की घटनाएं हुई। इस पर आपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से चोरों के फुटेज मिले और एसीपी कैंट अंजली विश्वकर्मा के नेतृत्व में जाजमऊ पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस टीम फुटेज के जरिये शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि वह पहले पहले चुराई हुई गाड़ियों से रेकी करते थे। उसके बाद चिन्हित जगह से गाड़ी पार कर देते थे। आरोपी इतने शातिर थे कि मास्क व सिर पर कैप लगाकर अपनी पहचान छिपा लेते थे। इसके बाद गाड़ी का लॉक तोड़कर, गाड़ी का साफ्टवेयर के प्रोगाम पर चिप, चाभी स्कैनर की मदद से गाड़ी पार कर देते थे। फिर गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर उसे किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर देते थे। इसके बाद ग्राहक तलाश कर गाड़ी को बेच देते थे।
मास्टर माइंड है बर्खास्त सिपाही
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार चोर परवेज अहमद सिपाही था जो 2015 से बर्खास्त चल रहा है और यही मास्टर माइंड है, जो झांसी का रहने वाला है। यूट्यूब के जरिये चोरी का तरीका सीखता था फिर साथी घाटमपुर कानपुर नगर निवासी समीउल्ला खान के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। यह दोनों प्रदेश ही नहीं बल्कि कई और राज्यों में भी वाहन चोरी की वारदात करते थे। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / मोहित वर्मा