फिरोजाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने शुक्रवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद किए है। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दोनों को जेल भेजा है।
थाना सिरसागंज के माेहल्ला यादव मार्केट कस्बा सिरसागंज में शिवनंदन यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव के घर में 16 जनवरी की रात्रि में चोरी हुई थी। चोर घर से आभूषण चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये महज 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों मानव उर्फ बच्ची पुत्र राजेन्द्र गिहार व शिवा पुत्र प्रीतम उर्फ मात्ते निवासी गिहार कालाेनी कस्बा व थाना सिरसागंज को वटेश्वर रोड मरघटी से पहले कस्बा सिरसागंज से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। जिसके बाद प्रकाश में आए इन दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों शातिर अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़