CRIME

दो शातिर चोर गिरफ्तार 

सॉरी मामले में दो चोर गिरफ्तार

गुवाहाटी 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान दो शातिर चोर रोहित राभा और अब्दुल अली (57, बरपेटा) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन और ड्र्ग्स के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले 6 सीरिंज बरामद किया। पुलिस ने बताया है कि पहले रोहित राभा को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर वशिष्ठ पुलिस थाना प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने पाटरकुची इलाके में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में अभियान चलाकर दुकान के मालिक अब्दुल अली को गिरफ्तार किया गया।

कबाड़ी की दुकान से पुलिस ने चोरी की काफी सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार रोहित राभा न्यू बाजार बेलतला इलाके में रहकर आसपास के इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। रोहित मूल रूप से सोनापुर थाना क्षेत्र के खड़ीकाटा का रहने वाला है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top