CRIME

कानपुर: मुठभेड़ में दो शातिर इनामी अपराधी गोली लगने से हुए घायल

कानपुर: मुठभेड़ में दो शातिर इनामी अपराधी गोली लगने से हुए घायल

कानपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व चकेरी थाना क्षेत्र के मेवराबाद गांव के पास दो शातिर अपराधियों से पुलिस की बुधवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल अपराधियों में से एक के खिलाफ 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में हुई रिटायर्ड एडीएम की पत्नी से लूट मामले में फरार चल रहे थे।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गोली से घायल अपराधियों में हरियाणा के जनपद के नारायणगढ़ अंबाला थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी विशाल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा और उन्नाव जनपद के पूर्वा थाना व ग्राम निवासी अनस पुत्र बहुदीन है। दोनों को तत्काल पुलिस टीम उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में एक रिटायड एडीएम की पत्नी से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गई। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चकेरी थाने की पुलिस टीम तलाश कर रही थी। गोली से घायल अपराधियों में से एक के खिलाफ 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार इनाम घोषित किया गया था। चकेरी पुलिस टीम और उक्त अपराधियों के बीच चकेरी के मेवराबाद गांव के पास मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों गोली लगने से घायल हो गए। वारदात की सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे है। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। इस क्रम में यह भी जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले रिटायर्ड सीएमओ के घर पर हुई चोरी मामले में शामिल थे। दोनों अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला भी दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top