CRIME

मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक आरक्षी और एक बदमाश को लगी गोली

मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक आरक्षी और एक बदमाश को लगी गोली
मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक आरक्षी और एक बदमाश को लगी गोली

शाहजहांपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस और शातिर चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक आरक्षी और एक चाेर घायल हो गए। पुलिस ने घायल चाेर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घायलाें का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात थाना रोजा क्षेत्र में पिपरिया नहर के पास पुलिस और दो शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चाेराें की तरफ से हुई फायरिंग में आरक्षी राजेश कुमार घायल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में थाना निगोही क्षेत्र के गांव ईशापुर निवासी मान सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल चाेर मान सिंह और उसके साथी लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों चाेर नहर के पास अपने साथी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस काे उनके पास से करीब चार किलो ग्राम चांदी के आभूषण, कुछ नकदी और अवैध हथियार तथा कारतूस बरामद हुआ है।

पूछताछ में अभियुक्ताें ने थाना रोजा क्षेत्र के कैलाश नगर काॅलोनी और जनपद बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र में इसी माह की गई चोरी की घटनाओं को कबूला है। चाेराें ने अपने साथी सूरज, खुशहाली, बन्ने उर्फ विश्नुदयाल के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने बताया कि मान सिंह एक शातिर चाेर है। वह जनपद प्रयागराज के थाना थरवई पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top