CRIME

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हाे गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र में उधरनपुर नाले के पास थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम से मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लागी, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल शोएब उर्फ रूफी, रामसिंह को सीएचसी लालगंज भेजा गया है।

शातिर बदमाश शोएब उर्फ रूफी पर लूट, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे 11 अभियोग पंजीकृत हैं। रामसिंह उपरोक्त पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे 12 अभियोग पंजीकृत है। एक बदमाश मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top