Delhi

रेडलाइट पर यूटर्न के दौरान दो गाड़ियां भिड़ी, लगा जाम

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के कापसहेड़ा इलाके में रविवार सुबह लाल बत्ती पर यूटर्न ले रही एक कार को पीछे से आई दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिससे एक गाड़ी सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे ट्रैफिककर्मी से राहगीर बहस करते भी दिखे।

दक्षिण पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि किसी तरह से कोई शिकायत नहीं मिली है। दुर्घटना करने वाली गाड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक कापसहेड़़ा पुलिस को द्वारका लिंक रोड पर दो गाडिय़ों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।

जांच में सामने आया कि रेड लाइट पर सौरव झा नामक युवक अपनी कार यूटर्न ले रहा था। तभी पीछे से आ रही एक अन्य कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली गाड़ी को संदीप नामक युवक चला रहा था। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक कार सड़क पर पलट गई। इससे सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचा ट्रैफिककर्मी जब दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के फोटो लेने लगे तो राहगीरों ने जाम खुलवाने को लेकर उससे बहस की। पुलिस ने बाद में दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top