Bihar

11 हजार के बिजली के तार पर गिरा दो पेड़,विद्युत सप्लाई बाधित

बिजली तार क्षतिग्रस्त होना

पश्चिम चंपारण(बगहा), 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही रुक- रुक कर झमाझम बारिश से जनजीवन व्यस्त हो चला है। वही लगातार बारिश होने के कारण जमीन में सीलन शुरू हो गई है, जिससे जगह-जगह पर पेड़ कहीं सड़क पर तो कहीं तार पर गिर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव में दो सागवान के पेड़ 11 हजार के बिजली के तार पर गिरने से तार क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है।

ग्रामीणों के सहयोग से गिरे दो पेड़ को काटकर हटाने का प्रयास जा है। समाचार लिखे जाने तक पेड़ की कटाई चालू थी,जिसको लेकर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है।

विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता डब्लू महतो ने पूछे जाने पर बताया कि बारिश और तेज हवा के कारण बिजली के तार पर पेड़ गिरने से बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top