किशनगंज,19दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार को पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने टेलीभिट्ठा गांव के समीप बूढ़ी कनकई नदी से अवैध खनन के आरोप में दो ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाए। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त किए गए दोनों ट्रेक्टर से संबंधित प्रतिवेदन संबंधित विभाग को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। गौर करे कि पौआखाली, सुखानी सहित इत्यादि जगहों पर अवैध खनन का सिलसिला बदस्तूर जारी है कुछ चिन्हित जगह में पवना, पौआखाली कोवाडांगी, जमना कादोगांव शामिल है जहां पर अवैध खनन कर बालू माफिया सरकारी राजस्व को लाखों की चपत लगा रहे हैं। आए दिन कुहासे का फायदा खननकर्ता द्वारा उठाकर लगातार खनन किया जा रहा है। वक्त रहते अगर अवैध खनन नहीं रोका गया तो इसका असर बुरा प्रभाव पर्यावरण पर भी पड़ेगा। उत्खनन के कारण क्षेत्र धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह