Bihar

अवैध बालू लड़े दो ट्रैक्टर जब्त,मालिक का बेटा सह लाइनर धराया

जब्त ट्रैक्टर

नवादा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिले के रजौलीथाना क्षेत्र के दरियापुर बजरंगबली मंदिर के समीप बुधवार को प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने अवैध उत्खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टरों को जब्त किया ।साथ ही ट्रैक्टर मालिक के पुत्र सह लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है।

दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके से भागने में सफल रहे।बताते चलें कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चल रहा है,किन्तु फिर भी बालू माफिया अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।प्रतिदिन अवैध तरीके से नदियों से बालू का खनन कर रहे हैं।जिससे सरकार के लाखों रुपए के राजस्व का चूना खनन माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा है।प्रभारी थानाध्यक्षअजय कुमार ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर गुप्त सूचना मिली थी ।

सूचना के आलोक में पुलिस बलों के सहयोग से महावतपुर गांव के धनार्जय नदी बालू घाट से बालू लादकर तारगीर जा रहे दो ट्रैक्टरों को खदेड़ कर जब्त किया गया है।पुलिस द्वारा खदेड़ने के दौरान ट्रैक्टर चालकों द्वारा ट्रैक्टरों के ट्रॉली को हाइड्रोलिक की मदद से उठाकर लदे बालू को गिराया गया।इसी बीच दोनों ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे।जब्त दोनों ट्रैक्टर सिरदला थाना क्षेत्र के बबन सिंह का है।वहीं लाइनर रहे ट्रैक्टर मालिक के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।जब्त ट्रैक्टरों को थाना परिसर में लगाया गया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर खनन पदाधिकारी को सूचना दिया गया।जिसके बाद अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए खान निरीक्षक ने ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।वहीं गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।साथ ही प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top