Madhya Pradesh

वन क्षेत्र भोजपुर से दो बाघों को रेस्क्यू कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया

वन क्षेत्र भोजपुर से दो टाइगर्स को रेस्क्यू कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया

– ग्रामवासियों की मांग पर बाघों को किया गया रेस्क्यू

भोपाल, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त के मार्गदर्शन एवं वन मण्डल अधिकारी ओबेदुल्लागंज के नेतृत्व में परिक्षेत्र चिकलोद के स्टॉफ द्वारा सोमवार को ग्रामवासियों की मांग पर बाघों को पकड़ने के लिये पिंजरे लगाये गये। वन विहार भोपाल एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम, पशु चिकित्सकों एवं स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से दोनों बाघों का सफल रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के उपरांत दोनों बाघों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित ढंग से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया।

जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने मंगलवार को बताया कि भोजपुर से लगे हुए वन क्षेत्र बीट भोजपुर में भोजपुर-ईमलिया मार्ग पर दो बाघों का लगातार विचरण विगत एक माह से बना हुआ था। इन बाघों द्वारा 5 मवेशियों का शिकार किया गया था। बाघ के विचरण के कारण ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे थे। बाघों का खेतों में विचरण होने से ग्रामीण फसलें नहीं काट पा रहे थे। खेतों एवं वन क्षेत्र के मध्य से जो रास्ता निकलता है, वह ग्रामीणों का मुख्य मार्ग है, जिससे ग्रामीणों का भोजपुर, मण्डीदीप और बंगरसिया आना-जाना लगा रहता है। कुछ ग्रामीण मण्डीदीप फैक्ट्रियों में नौकरी करने भी जाते हैं। वन विभाग से ग्रामवासी लगातार बाघों के रेस्क्यू की मांग कर रहे थे। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी बाघों के मूवमेंट के संबंध में लिखा था। ग्रामीणों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों बाघों को रेस्क्यू करने का निर्णय लिया।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top