CRIME

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

आरोपित

गाजियाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना निवाड़ी पुलिस टीम ने गुरुवार को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने के मामले दो ठगों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि थाना निवाड़ी पर एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई देव चौधरी को विदेश में मर्चेन्ट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर आकाश राणा व अन्य लोगों 19 लाख 91 हजार 800 रुपये ऑनलाइन व नकद लेकर उसके भाई को दुबई व ईरान भेज दिया। फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर जब वहां ज्वाइंनिंग करने पहुंचा ताे व्हाटसएप पर डाला गया नियुक्ति पत्र के जाली हाेने का खुलासा हुआ। परेशानी में फंसी महिला किसी तरह

से भारत वापस लाैटी। जब आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो उसे व उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर पुलिस ने दाे धाेखाबाज

ठगाें काे दबाेच लिया।

एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आराेपिताें आकाश राणा व विकास राणा निवासी धनौरा सिल्वर नगर थाना बिनौली जनपद बागपत ने पूछताछ में बताया कि हम

लाेग बेरोजगार नवयुवकों को शिपिंग कम्पनी/मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करके विदेशों में भेज देते हैं।उन्हें वहां पहुंचने पर धाेखाधड़ी हाेने की जानकारी हाेती है। लेकिन जब वहां वापस आने में परेशानी हाेती ताे हम शिकायत ना करने की बात कह कर फिर पैसे

एंठेते हैं। इस तरह से कई लाेगाें से ठगी कर चुके हैं। ठग गिराेह के अन्य लाेगाें की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top