
गुवाहाटी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर भारी मात्रा में चोरी के सामान समेत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पुलिस चौकी क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान एक टाटा मैजिक वाहन (एएस-01एचसी-7340) से भारी मात्रा में चोरी की सामग्री बरामद की गयी।
चोरों के पास से रेलवे ट्रैक में इस्तेमाल होने वाली 12 भारी लोहे के एंगल, 2 खाली बड़े प्लास्टिक के ड्रम जो चोरों द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल तेल चुराने के लिए नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाते थे और एक छोटा कटर चाकू बरामद किया गया है।
इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बाबू बोडो (19) और बाबुल साहा (23) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपित गुवाहाटी के नारंगी के पाथरक्वारी के रहने वाले बताए गए हैं। बरामद वाहन को नूनमाटी क्षेत्र से चुराया गया था और लोहे की सामग्री सेक्टर-1 से चुराई गई थी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
