गुवाहाटी, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की पानबाजार पुलिस ने चोरी मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान एक चोरी के मामले में दो चोर को गिरफ्तार किया है।
एक दुकान से चोरी मामले में रातुल दास (होजाई) और विश्वजीत गड़ (बोकाजान ) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों चोरों के पास से चोरी की गई उन 69 पैकेट सिगरेट बरामद किया गया है।
गिरफ्तार दोनों चोरों ने बताया कि लमडिंग में एक दुकान में प्रवेश कर दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के संबंध में पान बाजार पुलिस लमडिंग पुलिस को जानकारी दी है। वहीं, पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी