

हरिद्वार, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी को पंजाब के भटिंडा जिले से और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी को देहरादून के अंतरराज्यीय बस अड्डे से बरामद किया। झबरेड़ा थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई थी, जिससे परिजन बेहद चिंतित थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब किशोरी नहीं मिली, तो परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस पर झबरेड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और मोबाइल कॉल डिटेल व मुखबिरों की मदद से किशोरी की लोकेशन का पता लगाया गया। भटिंडा में पंजाब में पुलिस के सहयोग से किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
उधर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी अचानक बिना बताए घर से निकल गई, जिससे पूरा परिवार चिंतित था। परिवार ने उसे काफी तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टेक्निकल सर्विलांस और सूचना तंत्र की मदद से पुलिस को किशोरी की लोकेशन देहरादून में अंतरराज्यीय बसअड्डे के पास मिली। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो किशोरी अपनी 14 वर्षीय सहेली के साथ मिली। पुलिस ने दोनों नाबालिग को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
