Uttar Pradesh

फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोर की मौत, पांच लोग झुलसे

आकाशीय बिजली  गिरने से मृतक व घायलों की मुआयना करते अधिकारी

फतेहपुर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में जानवर चरा रहे दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। थाना हथगाम क्षेत्र के देवकली गांव में आज आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोर अरविंद कुमार (15) पुत्र शिदर्शन व कुलदीप (14) पुत्र जगतपाल की मौत हो गई। वहीं, झुलसे लोगों में वंदना देवी (13) पुत्री संतोष पाल, बबलू (22) पुत्र शिवशंकर, सरवन (14) पुत्र राम शंकर, श्यामू (14) पुत्र मोहन व सुशील यादव (27) पुत्र राम शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।

उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही नायब तहसीलदार विजय तिवारी राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। घटना में मृतकों व घायलों की जानकारी ली। पीड़ित परिवारों को शासनादेश के अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top