Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के दो शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित

जम्मू-कश्मीर के दो शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित

श्रीनगर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चुना गया है, जो उन्हें नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रेहाना कौंसर प्रधानाध्यापक सरकारी बालक माध्यमिक विद्यालय यारीकलां, जोन चडूरा बडगाम और जावेद अहमद बंदे प्रधानाध्यापक बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरवाह शामिल हैं।

शिक्षकों को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए), नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व सम्मेलन (एनएसएलसी) के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह इसी वर्ष 8 और 10 जनवरी को निर्धारित है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top