Assam

अरुणाचल के दो प्रतिभाशाली चयनित हुए सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के बोर्ड में

नवांग छोंजोंग और गुमिन मेगु को सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इम्फाल (मणिपुर) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के लिए सदस्य नामित
नवांग छोंजोंग और गुमिन मेगु को सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इम्फाल (मणिपुर) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के लिए सदस्य नामित

इटानगर, 1 मई (Udaipur Kiran) ।

अरुणाचल प्रदेश के लिए यह एक गर्व का क्षण है। राज्य की दो प्रमुख हस्तियों — तवांग जिले की सामाजिक कार्यकर्ता नवांग छोंजोंग और ईस्ट सियांग के प्रगतिशील किसान गुमिन मेगु को सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इम्फाल (मणिपुर) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में तीन वर्ष की अवधि के लिए सदस्य नामित किया गया है।

नवांग छोंजोंग न केवल महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं, बल्कि उन्होंने ग्यांगखर गांव व आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई, जैविक खेती और प्रोफेशनल फार्मिंग का प्रशिक्षण शुरू किया है। वे रसायनों व कीटनाशकों के नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ 120 महिलाओं को जोड़कर एक किसान उत्पादक कंपनी भी चला रही हैं, जो ग्रामीण महिला नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

वहीं, गुमिन मेगु अपने गांव सिका-बामिन में विविध प्रकार की खेती का मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं। वे मछली पालन, एरी रेशम, धान, मक्का, सुपारी, मधुमक्खी पालन और बांस की खेती का सफल संचालन कर रहे हैं। उनके कार्य को पूरे राज्य में एक प्रेरक उदाहरण माना जाता है।

इन दोनों की नियुक्ति से राज्य के कृषि क्षेत्र में नवाचार और विकास को नई दिशा मिलेगी। यह न केवल अरुणाचल के लिए सम्मानजनक क्षण है, बल्कि युवाओं और किसानों के लिए भी एक प्रेरणा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top