गुवाहाटी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के चांदमारी पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो स्विगी डिलीवरी बॉय को स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि चांदमारी थाने की एक टीम ने राजगढ़ रोड पर धारदार हथियार दिखाकर एक सोने की चेन छीनने और दो सोने की बालियां लूटने के मामले में कामपुर के भास्कर कलिता (26) को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से अपराध को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किया गया खंजर और स्कूटी जब्त कर ली गई। गिरफ्तार स्नैचर स्विगी डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है।
वहींं चांदमारी थाने की एक टीम ने पूब सरनिया से मोबाइल स्नैचिंग के एक मामले में वांछित एक स्नैचर उमरांग्शू के अर्जुन मालाकार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और अपराध को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी जब्त कर ली गई।
गिरफ्तार दोनों स्नैचर स्विगी डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे थे और वे सड़कों पर मोबाइल और चेन की स्नैचिंग और डकैती में भी शामिल थे। पुलिस इस संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी