सिलीगुड़ी,1 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो छिनतईबाजों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शनिवार दोपहर बागडोगरा के पानीघाटा रोड पर हुई। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बिहार के कटिहार के रहने वाले शिवम कुमार और ऋषि कुमार के रूप में किया गया है।
बताया जा रहा है कि एक महिला बागडोगरा के पानीघाटा रोड पर रही थी। तभी बाइक सवार दो छिनतई बाज युवक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर भागने लगे। महिला के शोर मचाने पर छिनतई बाज युवक बाइक से गिर गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। बाद में बागडोगरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से धारदार हथियार बरामद की है। गिरफ्तार छिनतई बाज युवक को रविवार सिलीगुड़ी सब-डिविजनल अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार