HEADLINES

प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा में हरियाणा के दो छात्र हुए शामिल

प्रधानमंत्री से सिरसा के छात्र अजय ने टेक्नाेलाॅजी पर पूछा सवाल

चंडीगढ़, 10 फ5रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए साेमवार काे आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हरियाणा के दो विद्यार्थी शामिल हुए। हरियाणा के सिरसा जिला का अजय तथा नारनौल की खुशी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी। प्रधानमंत्री से सवाल करने का माैका अजय काे मिला।

सिरसा के गोरीवाला गांव निवासी अजय कालूआना आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं का छात्र है। उसके पिता पुरुषोत्तम खेतीबाड़ी करते हैं और मां कृष्णा गृहणी हैं। अजय ने प्रधानमंत्री से पूछा कि आजकल टेक्नाेलाॅजी काफी बढ़ गई है। कई बार हम इसका बहुत ज्यादा प्रयोग कर लेते हैं। इस पर आप हमारा मार्गदर्शन करें।

प्रधानमंत्री ने छात्र काे जवाब देते हुए कहा कि आप उस युग में बड़े हो रहे हैं जिसमें बड़ी मात्रा में टेक्नोलॉजी का फैलाव है। इसलिए इससे भागने की जरूरत नहीं है। आपको तय करना होगा कि क्या मैं रील देखता रहता हूं। उसी में समय जाता है क्या। अगर उसी में रुचि है तो उसकी बारीकी में जाओ। उसे तूफान न समझो, जो गिरा देगा। जो इस पर रिसर्च कर रहे हैं, वो आपकी भलाई के लिए कर रहे हैं। इसलिए टेक्नोलॉजी को जानें और समझें। उसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।

आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक की प्रिंसिपल नीता नागपाल ने बताया कि हमें अजय पर गर्व है जो इस मुक़ाम पर पहुंचा है। यह अजय के साथ-साथ पूरे स्कूल और जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

नारनौल के धौलेड़ा गांव की रहने वाली छात्रा खुशी राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पढ़ती है। उसके पिता जिले सिंह नूंह के सरकारी स्कूल में टीचर हैं। सोमवार को खुशी के स्कूल में बड़ी स्क्रीन लगाकर सभी बच्चों को कार्यक्रम दिखाया गया।

संस्कृति स्कूल धौलेड़ा के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पंकज गौड़ ने बताया कि हमारे स्कूल की छात्रा खुशी का चयन प्रधानमंत्री के प्रोग्राम के लिए हुआ, वह बहुत प्रतिभाशाली है। छात्रा कई प्रतियोगिताओं में तो भाग लेती ही है, उसकी शैक्षणिक उपलब्धियां भी बहुत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top