Uttar Pradesh

वाराणसी: पर्यावरण युवा संसद के लिए डीएवी कालेज के दो छात्रों का चयन

वाराणसी,18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद (एनआईवीपी 2025) में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र प्रशांत तिवारी एवं आदित्य कुमार दुबे काशी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अगले वर्ष राजस्थान में होने वाले पर्यावरण युवा संसद में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी एवं अन्य कॉलेजों से चार छात्रों का चयन हुआ है।

बुधवार को डीएवी पीजी कॉलेज के पर्यावरण कमेटी समन्वयक एवं इस कार्यक्रम के लिए नामित नोडल अधिकारी सहायक प्रोफेसर डॉ. आहुति सिंह ने बताया कि बीते दिनों लखनऊ में हुए जोनल स्तर के कार्यक्रम में बीएचयू के कुल चार छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। जिनमें डीएवी के प्रशांत तिवारी एवं आदित्य कुमार दुबे के साथ टीम में वीकेम की संजना परमार एवं काशी विद्यापीठ की खुशी यादव भी शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि युवा संसद के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय एवं समाज कार्य संकाय की ओर से जोनल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 18 विश्वविद्यालयों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर विचार रखें। उनमें से वाराणसी से इन चार छात्रों का चयन अंतिम राउंड के लिए हुआ है।

छात्रों के चयन पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल सहित अन्य प्राध्यापकों ने शुभकामनाए दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top