Haryana

झज्जर के पास सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

नागरिक अस्पताल झज्जर के परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद मृतकों के परिजन

झज्जर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में गांव छुछकवास के निकट सड़क हादसे में दो विद्यार्थियों की मौत हो गई। दोनों ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए जा रहे थे। दोनों विद्यार्थी अपने-अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। यहां एक स्कूल बस बुलेट से टकरा गई, जिससे बुलेट सवार दो छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव जमालपुर निवासी साहिल और नवदीप के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि साहिल और नवदीप छुछकवास की लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए रोजाना आते थे। शनिवार सुबह भी वे अपनी बुलेट बाइक पर निकले थे, लेकिन बीच रास्ते उनकी बाइक एक स्कूल बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई। मामले की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top