CRIME

विस्फोट होने से दो मंजिला मकान हुआ जमीदोज

उन्नाव, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना बारासगवर के अंतर्गत करनाईपुर गाँव में सड़क किनारे बने दोमंजिला मकान पर रह रहे आतिशबाज के घर में संदिग्ध परिस्थिति में विस्फोट की खबर आग की तरह फैल गयी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देर सुबह 11बजे टेढ़ा गाँव से सटे करनाईपुर गांव में एक मकान में जोरदार धमाका हुआ। उसी धमाके के साथ ही दो मंजिला इमारत कुछ ही पलों में जमीदोज हो गई। धमाके की आवाज और आसमान पर छाए धुएं से दर्जनों गांवों की भीड़ कुछ ही देर में जुट गई। आसपास के लोगों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद ही मकान मालिक व एक सहयोगी गंभीर रूप से घायल हाे गए। अधजली अवस्था में वे घा से बाहर निकले भी लेकिन थोड़ी ही दूर जाकर वह गिर पड़े जबकि एक महिला को रेस्क्यू टीम द्वारा घायल अवस्था में मकान के मलबे से निकाला गया। तीनों को सौ शैय्या अस्पताल बीघापुर भेजा गया। जहाँ से घायलों को जिला अस्पताल उपचार हेतु रिफर कर दिया गया।

थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सुनील गौतम पुत्र स्व.नन्हे गौतम जिन्होंने करनाईपुर गाव में लालकुँवा-ऊँचगाँव मार्ग के तालाब किनारे घर बना रखा था।

इसी घर के पास टेढ़ा गाँव निवासी मुन्नी पटेल ने चक्की खोल रखी थी। चक्की न चलने के कारण अब उन्होंने इसे जानवरों का हाता बना दिया है। मुन्नी पटेल के अनुसार सुबह करीब 11 बजे सुनील गौतम के घर एक के बाद एक धमाके होना शुरू हुए । हम लोग दहशत में आ गए और तुरंत घर छोड़ गांव की ओर भागे व पुलिस को सूचना दी।

सुनील गौतम ने दोमंजिला मकान बना रखा था। वह अवैध रूप से आतिशबाजी का काम किया करता था। जिस प्रकार मकान में विस्फोट हुआ, पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। दरवाजों के परखच्चे कई मीटर दूर जा कर गिरे। विस्फोट के समय सुनील गौतम के पुत्र प्रियांशु,मयंक व पुत्री खुशी बीघापुर स्थित लक्ष्मी नारायण पब्लिक इंटर काॅलेज में पढ़ने गए थे। घर पर सुनील गौतम, उसकी पत्नी बीना व उनका सहयोगी महतू पुत्र राजकुमार था। विस्फोट होने से सुनील गौतम व सहयोगी महतू गंभीर रूप से घायल अवस्था में मकान के बाहर पड़े मिले जबकि सुनील गौतम की पत्नी बीना गौतम मलबे में ही दब गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस व रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बीना गौतम को मलबे से बाहर निकाला व सौ शैय्या अस्पताल बीघापुर भेजा जहाँ से तीनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिग्रेड की दो गाड़ी मौके पर पहुँची व आग बुझाया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ,उपजिलाधिकारी बीघापुर क्षितिज द्विवेदी,नायब तहसीलदार अशोक शुक्ला,क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला के साथ फोरेंसिक टीम व रेस्क्यू टीम मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top