HimachalPradesh

पहनाला घाटी में दो मंजिला मकान जलकर खाक, 20 लाख की संपत्ति नष्ट

आग के कारण क्षतिग्रस्त हुआ मकान

कुल्लू, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू के साथ लगती पहनाला घाटी के चौहकीधार में शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में एक दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

आग शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे मंगल चंद के मकान में लगी। हादसे के समय मकान में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि आग ने कुछ ही समय में मकान के सभी छह कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें देख स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का दल भी घटना स्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आकलन करने और आग लगने के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top