अररिया 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह एडवोकेट एसोसिएशन के फाउंडर सदस्य रहे स्व. इंद्रनारायण लाल देव के दो पुत्र और दो पुत्री ने एकसाथ वकालत की प्रैक्टिस की शुरुआत की।
अपने पिता के सपनों को साकार करते हुए पुत्र भास्कर देव, प्रभाकर देव तथा पुत्री अपर्णा कुमारी तथा योगमाया कुमारी ने अधिवक्ता के रूप में एडवोकेट एसोसिएशन ज्वाइन की। इस अवसर पर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद यादव, महासचिव सुरेश प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष तरुण कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार वर्मा, आनंद प्रकाश, सुमन मिश्रा, दुर्बल चंद मेहता, सुनील विश्वास, संजय कुमार यादव, एवं एडवोकेट एसोसिएशन के तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।एसोसिएशन के अधिकारियों ने स्व.इन्द्रनारायण लाल देव के दोनों पुत्र और पुत्रियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर