HEADLINES

नक्सलियों की लगाई गई प्रेशर आईईडी से दो जवान घायल 

ieed visfot

-मुदवेंडी कैंप से 2-3 किमी दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के पांच सीरियल बम लगा रखे थे, सुरक्षाबलाें ने किया निष्क्रिय नारायणपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित कच्चापाल इलाके में नक्सलियों की लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं, दोनों जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

सुरक्षाबलाें के जवान शुक्रवार काे सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। दरअसल पुलिस ने हाल ही में नक्सलियों के गढ़ कच्चापाल में सुरक्षाबलों का नया कैंप स्थापित किया है। अब उस पूरे इलाके को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। बताया गया है कि यहां पहले से ही नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था।

उधर, बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मुदवेंडी कैंप से 2-3 किमी दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के पांच सीरियल बम बिछा रखे थे। सर्चिंग के दौरान गुरुवार देर शाम काे नक्सलियों के बिछाए सीरियल बम पर जवानों की मुस्तैदी एवं सजगता के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता ने बमों को निष्क्रिय किया। मुदवेंडी में सीआरपीएफ कैंप के स्थापित हुए एक साल होने जा रहा है। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाना जाता है। जवानों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई और नक्सलियों के नापाक इरादे असफल हुए। पुलिस द्वारा इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top