Maharashtra

दादर में 5 किलोग्राम एमडी ड्रग जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मुंबई, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुंबई पुलिस की टीम ने दादर इलाके में से 5 किलोग्राम एमडी ड्रग के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद एमडी ड्रग की कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मुंबई क्राइम ब्रांच क्रमांक 9 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम को ड्रग सहित तस्करों के दादर में आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर बुधवार को देर रात दादर में उनकी टीम निगरानी कर रही थी। पुलिस टीम ने दो लोगों को रोक कर उनके सामान की तलाशी।जहांगीर शेख और शेनोल खान के बैग में 5 किलोग्राम एमडी ड्रग्स मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। दोनों के विरुद्ध माटंगा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक की जांच में पता चला है कि इनमें से एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में जब्त एमडी ड्रग कहां से तस्करी करके लाई जा रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top