
-तस्करों से तीन गाय व हथियार बरामद
नूंह, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नूंह में गौतस्करों व पुलिस के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग के बीच दो तस्करों को पुलिस की गोली लगी। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को दबोच लिया। उनके पास से तीन गाय व काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
तावड़ू अपराध शाखा पुलिस को गोतस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकडऩे की योजना बनाई। जैसे ही तस्कर गाड़ी लेकर तावड़ू के सीलखो पहाड़ के निकट एक बंद पड़े धर्मकांटा के पास पहुंचे तो पुलिस ने रास्ता रोका। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और गोतस्करों पर गोलियां दागी। इस मुठभेड़ में अपराध शाखा तावड़ू़ पुलिस की गोली का गोस्तकर शिकार हुए। पुलिस ने उन्हें मौके पर दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सलीम (35) निवासी गांव पचगांव, साजिद (24) निवासी गांव नांगल मुबारकपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार दो देसी कट्टे, एक जिंदा कारतूस, चार खाली कारतूस, एक मिस कारतूस मिले हैं। साथ ही एक चाकू, एक कुल्हाड़ी, तीन गाय व एक बाइक बरामद की गई है।
(Udaipur Kiran)
