
जयपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने नाकाबंदी में एक लग्जरी कार सवार दो तस्करों दीपक नागदा पुत्र मदनलाल (31) व राहुल नागदा पुत्र अशोक (29) निवासी रेवली देवली थाना सिटी नीमच मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 16 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 81 लाख 25 हजार रुपए है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों द्वारा अफीम मध्य प्रदेश के नीमच जिले से तस्करी कर पंजाब ले जाना बताया है।
एसपी यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दूधवाखारा पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी।
इसी दौरान मध्य प्रदेश नंबर की संदिग्ध सोनेट कार को रुकवाया गया, जिसमें आरोपित दीपक नागदा व राहुल नागदा सवार थे। तलाशी में कार से पुलिस ने 16 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की। अफीम एवं कार जब्त कर दोनों आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran)
