होजाई (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होजाई जिलांतर्गत मोराझार के चौधरी बाजार स्थित ओक्सेक बरबली से दो मादक पदार्थ के तस्करों गिरफ्तारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि मोराझार थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक महिला और एक युवक को प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिला की पहचान शहीना बेगम और दूसरे की पहचान सलीम उद्दीन के रूप में हुई है। दोनों को बीती रात में पुलिस ने गिरफ्तार किया। वर्तमान में दोनों से मोराझार पुलिस थाने में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी