गुवाहाटी, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के जालुकबारी पुलिस आउट पोस्ट के जयमती नगर इलाके में पुलिस की एक टीम ने अभियान चला कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन समेत दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर जालुकबारी पुलिस आउट पोस्ट इलाके के जयमती नगर इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान दो ड्रग्स तस्करों को 12.38 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शाह आलम (26) और रबिउल हुसैन के रुप मे की गई है।
गिरफ्तार दोनों आरोपित कामरूप (ग्रामीण) जिले के छयगांव के रहने वाले है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के पास हेरोइन के अलावा एक बाइक (एएस-01एफआर-9913) जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी