CRIME

डेढ़ कुंतल गांजा के साथ उड़ीसा के दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर

फतेहपुर,14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को पुलिस टीम ने एक डीसीएम में लदे डेढ़ कुंतल गांजा के साथ उड़ीसा प्रांत के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

जहानाबाद थाना पुलिस व कानपुर एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर बकेबर थाना क्षेत्र के ताज होटल के पास चेकिंग के दौरान डीसीएम गाड़ी नम्बर ओडी 05 बीएल 0275 रोका। पूछताछ में संदिग्ध पाये जाने पर पुलिस टीम ने जब डीसीएम गाड़ी की तलाशी ली तो 15 प्लास्टिक की बोरियों में कुल डेढ़ कुंतल गांजा बरामद किया है।

इस मौके से उड़ीसा प्रांत के नयागढ जनपद के थाना इट्टामाटी के ग्राम हरिकृष्णपुर निवासी ज्ञान रंजन बाघ पुत्र गणेश बाघ व जनपद व थाना डेकानाल के ग्राम काठागढ़ा निवासी विश्वजीत बेहरा पुत्र प्रमोद बेहरा को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में जाहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार, उपनिरीक्षक विकास कनौजिया, सिपाही अवनीश यादव, सतेन्द्र सिंह व कानपुर एसटीएफ टीम के उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, अशोक राजपूत, धीरेन्द्र सिंह, सिपाही सत्यम यादव शामिल रहे।

जाहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान में आज बकेबर थाना सीमा के ताज होटल के सामने से दो तस्करों को डेढ़ कुंतल गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे एक डीसीएम में भरकर ले जाया जा रहा था। जिसकी बाजार कीमत लगभग 11लाख रुपये है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार / राजेश

Most Popular

To Top