
बलिया, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । बलिया पुलिस की एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली की संयुक्त टीम ने बिहार के मुंगेर से आई अवैध असलहों की बड़ी खेप पकड़ी है। इसके साथ ही पुलिस ने मुंगेर के ही रहने वाले दो अंतर्राज्जीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिले की पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जिन्हें इन असलहों को बेचने के लिए लाया गया था।
एसपी ओमवीर सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया में बेचने के लिए अवैध असलहे लाए जा रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीमें सक्रिय हुईं तो श्रीरामपुर घाट के पास से बीती रात्रि करीब डेढ़ बजे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट की और काले लाल रंग की हीरो सुपर स्प्लेण्डर भी बरामद हुई।
उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह, सर्विलांस निरीक्षक विश्वनाथ यादव, स्वाट प्रभारी हितेश कुमार, थाना कोतवाली पुलिस टीम व सिविल लाइन चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह चौकी प्रभारी ने सोनू कुमार पुत्र भरत ताँती निवासी महादेवपुर महौली थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार व मो. नबीउल्ला पुत्र स्व मो. जैनुल निवासी मिर्जापुर बरदाह थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 32 बोर की पांच पिस्टल, 32 बोर की दस मैगजीन, 12 बोर के तीन तमंचे, प्वाइंट 315 बोर के तीन तमंचे बरामद हुए हैं। एसपी ने कहा कि ये असलहे किसे बेचे जाने थे, इसकी खोजबीन हो रही है। पकड़े गए असलहा तस्करों पर बिहार में कई मुकदमे दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
