फिरोजाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बुधवार को ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही 31 लाख रूपए की हरियाणा मार्का अवैध शराब पकड़ी है। मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब बिहार तस्करी हेतु जा रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर ट्रक में छुपाकर बिहार ले जा रहे मैकडॉवेल्स हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों ने अपने नाम राशिद उर्फ ढप्पा पुत्र स्व. जुम्मा निवासी ग्राम बीवन थाना फिरोजपुर झिरका जनपद नूह हरियाणा व जुबैर पुत्र आसू उर्फ आस मोहम्मद निवासी ग्राम बीवन थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह हरियाणा बताए है। दोनों के कब्जे से ट्रक नम्बर यूपी 78 जीएन 8283 में छुपाकर ले जा रहे कुल 255 पेटी हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। एएसपी ने बताया कि बरामद अनुमानित कीमत करीब 31 लाख रूपये है। अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया की वह अपने ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का को छिपाकर बिहार में ले जाकर सप्लाई करते हैं। इससे उनको अच्छे धन की कमाई होती है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़