Haryana

छत्तीसगढ़ से पंजाब ले जा रहे नशे की खेप समेत दाे तस्कर जींद में काबू

पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।

जींद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव निर्जन के निकट सीआईए स्टाफ ने एक मकान पर छापेमारी कर लगभग नौ क्विंटल डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को काबू किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव बडरूखा जिला संगरूर निवासी रिंकू तथा गांव कहावता पंजाब हाल आबाद बाबरा मोहल्ला रोहतक निवासी सिंदरपाल उर्फ सिंदर नशीले पदार्थों की तस्करी करत हैं। जिन्होंने ने गांव निर्जन के निकट गांव कोथ कलां निवासी सुरेश को मकान किराये पर लिया हुआ है। जिसमें आरोपितों ने नशीले पदार्थ का भंडारण किया हुआ है। आरोपित नशे को पंजाब तथा आसपास के इलाके में सप्लाई करते हैं। सीआइए स्टाफ ने सिंदर तथा रिंकू को पंजाब नंबर की पिकअप गाड़ी समेत काबू कर लिया।

जब पुलिस ने आरोपितों से मकान की चाबी लेकर तलाशी ली तो एक कमरे में आठ कट्टे रखे मिले। जिनमें सात कट्टो में चूरा पोस्त तथा एक कट्टे में डोडा पोस्त पाया गया। जब दूसरे कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें 60 कट्टे डोडा पोस्त के पाए गए। जिनका वजन करने पर नौ क्विंटल पाया गया। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपितो ने बताया कि वे डोडा पोस्त तथा चूरा पोस्त को छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाए थे। जिसे पंजाब तथा आसपास के इलाकों में स्पलाई किया जाना था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा

Most Popular

To Top