CRIME

शाह गैंग से जुड़े दो तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार, अब तक 50 से ज्यादा काबू

एसपी शिमला संजीव गांधी

शिमला, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता से चिट्टे का रैकेट चलाने वाले संदीप शाह के गैंग से जुड़े दो तस्करों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह तस्कर हरियाणा के रहने वाले है और दिल्ली से इनकी गिरफ्तारी की गई है। यह दोनों आरोपी सगे भाई है। आनलाइन ट्राजेक्शन के आधार पर इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

जानकारी अनुसार शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में यह चिट्टे की सप्लाई करते थे। इन दोनों आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय आशीष उर्फ गांधी पुत्र शमशेर निवासी गांव बीरबल नगर वार्ड नंबर 4 निरवाना, डाकघर निरवाना पुलिस स्टेशन सदर निरवाना जिंद जिला हरियाणा और 22 वर्षीय अजय उर्फ मनीष उर्फ गोस्वामी उर्फ रावण पुत्र शमशेर निवासी गांव बीरबल नगर वार्ड नंबर 4 निरवाना, डाकघर निरवाना पुलिस स्टेशन सदर निरवाना जिंद जिला हरियाणा के रूप में हुई है। मिशन क्लीन के तहत शिमला में नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शाह गैंग से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बता दें कि शिमला जिला में शाह गैंग से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। वही 200 से ज्यादा तस्कर अभी भी पुलिस की रडार पर है। इन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए शिमला पुलिस की अलग अलग टीमें काम कर रही है। शाह गैंग के सरगना संदीप शाह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह शिमला सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में चिट्टे का रैकेट चलाता था।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top