बेतिया, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के सिकटा थाने के मिश्री टोला ग्राम में पुलिस ने गुरूवार की देर रात को बाइक पर लदे एक करोड़ रुपए के नेपाली चरस के साथ एक नेपाली महिला समेत दो तस्कर को पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के दरपा थाने के पीपरा गांव अवस्थित वार्ड 6 निवासी अफजल मियां सहित परसा जिला के पोखरिया थाने के देवरिया निचुटा गांव के सरिता देवी के रूप में हुई है।
मिली ख़बर के अनुसार नेपाल से भारी में मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की खबर पर थानाध्यक्ष राज रौशन के नेतृत्व में पुअनि मधु कुमारी,हवलदार महेन्द्र ठाकुर, जवान सोनू कुमार,सर्वजीत कुमार व महिला जवान लवली कुमारी समेत कई जवान सदल बलमिश्री टोलाअवस्थित छोटी नहर के ईदगीर्द नाकेबंदी कर दी। जैसे ही शिकारपुर गांव से जयसिंहपुर गांव की ओर से तेजी से आते एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति जो बीच में एक उजले रंग का प्लास्टिक का झोला रखा हुआ था। जिसे रोककर तलाशी ली गई।तलाशी में वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैक में पांच-पांच सौ ग्राम के कुल दस किलो दो सौ ग्राम चरस जब्त की गई।थानाध्यक्ष राज रौशन ने चरस जब्ती की कार्रवाई सीओ प्रिया आर्यानी के उपस्थिति मेें कराई गई। जब्त चरस का अन्तरराष्ट्रीय मूल्य लगभग एक करोड़ रूपए बताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक