CRIME

सतिया में बड़ी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिश्वनाथ (असम), 09 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला के सतिया से बड़ी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सतिया पुलिस ने रविवार को बताया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सतिया पुलिस ने माजबाट से बिश्वनाथ तक ले जा रहे दो बैग में 10 किग्रा गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पुलिस टीम ने सतिया के नागशंकर सेंटर के सामने तस्करों को पोकड़ने के लिए जाल बिछाया था। इसी दौरान पुलिस टीम ने बस से निचे उतरते समय दो व्यक्तियों को पकड़ा। उनके पास से दो बैग में छुपाकर लाये गये गांजा को जब्त कर लिया। सतिया पुलिस ने गांजा की तस्कर में जिन दो तस्करों को पकड़ा है उनकी पहचान माज़बाट के बिश्वजीत राजगढ़ और प्रेम ओरांग के रूप में की गयी है। पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ जारी रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top