
– लग्जरी कार से करते थे तस्करी
मीरजापुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार सुबह पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की जब एक लग्जरी होंडा सिटी कार से हरियाणा में बनी 310 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
सूचना पर सक्रिय हुई मड़िहान पुलिस और एसओजी टीम ने सुबह सात बजे से ही लालगंज-कलवारी मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था। करीब एक घंटे बाद, काले रंग की होंडा सिटी कार को आते देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन में सवार तस्कर भागने लगे। मुस्तैद पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया।
वाहन की तलाशी में कार की डिग्गी से जानी वाकर रेड लेवल की 76 बोतलें, रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट की 144, ब्लेंडर प्राइड की 58 और मैजिक मोमेंट की 32 बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा दोनों तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन और 2400 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान जावेद (निवासी गोसाई टोला, पटना) और राहुल कुमार (निवासी आलमपुर, दीदारगंज, पटना) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे हरियाणा से शराब खरीदकर उसे बिहार में ऊंचे दाम पर बेचते थे। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी में दो नंबर प्लेट मिले—दिल्ली का नंबर वे शराब लाने के समय लगाते थे और बिहार का नंबर वापसी के समय।
इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, मड़िहान थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, चौकी प्रभारी पटेहरा भारत सुमन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
