CRIME

भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो तस्कर गिरफ्तार

बरामद स्कूटी
बरामद कार.
भारी मात्रा में हीरोइन समेत दो तस्कर गिरफ्तार
भारी मात्रा में हीरोइन समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की चांदमारी पुलिस ने एडीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में अभियान चला कर भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आज शाम 5 बजे गुप्त सूचना के आधार पर चांदमारी पुलिस की टीम और एसओजी सेंट्रल की टीम ने एडीसीपी के नेतृत्व में नूनमाटी पुलिस थाना क्षेत्र के हल्दीबाड़ी इलाके में 46 नम्बर मकान में अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मिंटू रहमान (28, चांदमारी, गुवाहाटी) और मोहम्मद डन अली (41, दरंग) के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 50 प्लास्टिक की छोटी-छोटी सीसी भरकर रख गए 68 ग्राम हेरोइन, 550 खाली सीसी, 4 मोबाइल फोन, दो खाली साबुनदानी की डिब्बी, दो स्कूटी (एएस-01,ईडी-9930 और एएस-02ऐक्स-4814), लाल बत्ती लगी एक कार (एएस-01बीके-6723) के अलावा नगद 61,500 रुपये जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top