टोंक, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के देवली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर से 978 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार करोड़ 89 लाख 30 हजार बताई जा रही है। मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि अजमेर रेंज के उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कोटा की तरफ से एक कंटेनर था रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है, जो हाईवे से होते हुए आगे जाएगा।
सूचना के आधार पर बालाजी तिराहा एनएच 52 कोटा-जयपुर पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कंटेनर काे रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 9786 किलोग्राम मिला। इस पर माल समेत वाहन को जब्त किया गया।
मौके से तस्कर 22 वर्षीय शाहरूख मोहम्मद पुत्र मुनीर खां भाटी मुसलमान निवासी गुर्जरो का मोहल्ला नानणा थाना दूदू एवं 19 वर्षीय सचिन गुर्जर पुत्र रामजीवन निवासी श्योपुर थाना नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित