शिवसागर (असम), 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाज़िरा में गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे पुलिस ने ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। घटना नाज़िरा शहर के बीचोंबीच ओएनजीसी (असम एसेट) के मुख्य कार्यालय के सामने हुई।
नाज़िरा आदर्श पुलिस थाने की एक टीम ने दोनों युवकों पर शक होने पर उनका पीछा किया। भागने की कोशिश कर रहे युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान नाज़िरा निवासी बितोपन उर्फ दीप बोरा और गड़गांव निवासी हेमंत मेच के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से ड्रग्स और सिरिंज बरामद की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश