CRIME

रामपुर में 42.43 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Crime

शिमला, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिमला जिला की रामपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मामला थाना रामपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत पंजीकृत किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने शुक्रवार तड़के लगभग 5:30 बजे भैरा खड्ड के पास नाकाबंदी के दौरान यह सफलता हासिल की। पुलिस ने रोहिताश (26 वर्ष) निवासी किन्नौर और राकेश कुमार (37 वर्ष) निवासी कुल्लू के कब्जे से 42.43 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।

पुलिस के अनुसार दोनों युवक संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए। तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

रामपुर पुलिस के अधिकारी का कहना है कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है और इस तरह की कार्रवाइयों से नशा तस्करी पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे मादक पदार्थ कहां से ला रहे थे और कहां इसकी सप्लाई की जा रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top