
धुबड़ी (असम), 2 मई (Udaipur Kiran) । सीमा पार अपराधों और तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गुवाहाटी फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि 66वीं बटालियन के जवानों ने असम के धुबड़ी जिले के सीमा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 202 सैंड बोआ सांप बरामद किए।
बीएसएफ के अनुसार, ये सांप बोरे में छिपाकर भारत से बांग्लादेश भेजे जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों और जब्त किए गए वन्य जीवों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए धुबड़ी वन विभाग को सौंप दिया गया है।
सीमा की संवेदनशीलता और सीमा पार तस्करों व राष्ट्रविरोधी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए, बीएसएफ लगातार निगरानी बनाए हुए है और सीमावर्ती अपराधों को रोकने में प्रभावी भूमिका निभा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
