मीरजापुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सेमरी के जंगल से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर 15 गोवंश को क्रूरतापूर्वक मारपीट कर वध के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान धर्मू (पुत्र बिहारी, निवासी जंगल महाल गोवरदहा, थाना अहरौरा) और रविंद्र (पुत्र लखन बिंद, निवासी घटमापुर, थाना चैनपुर, जिला भभुआ, बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस ने मौके से सभी 15 गोवंश को बरामद किया और उनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा