
हरिद्वार, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हजार किलो गौमांस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि सात आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर पुलिस को बुधवार को मुखबिर से ग्राम सिकरोड़ा के आम के बागों में कुछ लोगों द्वारा गौकशी किए जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक हजार किलो गौमांस, गौवंश के अवशेष तथा गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। पुलिस ने दो आरोपितों अलीम पुत्र सलीम एवं साकिब पुत्र खुर्शीद को मौके से हिरासत में लिया, जबकि सात आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
