CRIME

कार की डिग्गी में शराब तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ लाख की अवैध शराब जब्त

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपित

डूंगरपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चौरासी थाना पुलिस ने कार की पीछे की डिग्गी व बीच की सीट के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब आैर बीयर गुजरात तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब्त शराब की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई है।

चौरासी थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि डूंगरपुर तरफ से एक कार के अंदर अवैध अंग्रेजी टीन बीयर के कार्टन भरे हुए हैं जो गुजरात तरफ जाने वाली हैं। मुखबीरी सूचना पर हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल मय जाब्ता द्वारा पाड़ली उदारात पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान डूंगरपुर तरफ से आ रही कार को रुकवाकर चैक किया तो कार की डिक्की के अंदर व बीच की सीट के नीचे राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी टीन बीयर के कार्टन व खुली टीन बीयर किंगफिशर पाई गई। जिस पर पुलिस ने शराब परिवहन को लेकर दस्तावेज मांगे लेकिन कार सवार लोगों के पास दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने कार को जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवाया। वहीं, अंदर भरी अवैध अंग्रेजी टीन बीयर के कार्टन व खुली टीन बीयर किंगफिशर नीचे उतारकर गिनती की गई तो कुल 45 कार्टन अंग्रेजी टीन बीयर व 111 खुली टीन बीयर किंगफिशर की पाई गई जिसे जब्त कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आरोपित महेंद्र पुत्र धुला खराड़ी (उम्र 24 वर्ष) एवं अरविंद पुत्र शंकरलाल अहारी (उम्र 23 वर्ष) निवासी चणावदा, थाना परसाद जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया।

(Udaipur Kiran) / संतोष / संदीप

Most Popular

To Top